copyright

राम सेतु का हुआ उद्घाटन, शहर वासियों ने लिया लेज़र लाइट शो का आनंद, लेकिन अब आ रही बड़े भ्रष्टाचार की बू, पढ़ें ये रिपोर्ट

 





बिलासपुर. शहर में रामसेतु का उद्घाटन हो गया. रंगारंग कार्यक्रम हुए और बिलासपुरवासियों ने लेसर शो का भी आनंद ले लिया. परन्तु सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है उसके मुताबिक इसमें भ्रष्टाचार की बात सामने आ रही है. जिसके अनुसार जिस रामसेतु का उद्घाटन किया गया है और जिसके लिए राशि जारी की गई थी दोनों अलग-अलग हैं. जैसे की दूसरे राम-सेतु की बात सामने आई पुराने पुल पर लगे पोस्टर हटवा लिए गए . निगम कमिश्नर ने भी पुरे मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. भाजपा पार्षद पर इसमें सवाल उठ रहे है. नगरीय प्रसाशन मंत्री अरुण साव शहर से ही आते है. ये सब उनकी नाक नीचे किया जा रहा है. पूरा मामला जब सीएम तक जाएगा तब क्या मैसेज जायेगा ये समझा जा सकता है. 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.