बिलासपुर. सकरी पुलिस ने जमीन के फर्जीवाड़े के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने भूइया एप के सिटीजन पोर्टल में फर्जी ई रजिस्ट्री माध्यम से खसरा नंबर 803/6,804/1,804/2794/5 एवं 781/9 की भूमि नामांतरण आवेदन पेश किया. जब इसकी जांच की तो ये बात उजागर हुई पेश किए गए दस्तावेज फर्जी हैं. जिसकी शिकायत पटवारी द्वारा प्रशासन से की गई. जिसके आधार पर आरोपी रितेश जाजोदिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 338 336 (3) 340(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
पीड़ितों ने बताया कि फर्जी तरीके से आन लाईन पोर्टल में दस्तावेज अपलोड कर धोखाधड़ी किया गया है।इसी दौरान जानकारी मिली कि खसरा जमीन को कपिल स्टील संचालक रितेश जाजोदिया ने बिक्री का सौदा किया है। पुख्ता जानकारी के बाद कपिल स्टील के संचालक रितेश जाजोदिया से धारा 23 (2) के तहत बयान लिया गया। रितेश जाजोदिया की तरफ से पेश किए गए ऋण पुस्तिका ,सीमांकन रिपोर्ट, ईश्तहार की छायाप्रति, बी-1, पी-2 मोबाईल फोन, राम साय राम नामक व्यक्ति से पावर आफ अटार्नी को जब्त किया गया।