बिलासपुर। हाईकोर्ट के जज गौतम भादुड़ी के रिटायरमेंट के बाद हाईकोर्ट के रोस्टर में बदलाव किया गया है, जो 11 नवम्बर से लागू होगा। उल्लेखनीय है कि जस्टिस भादुड़ी 16 सितंबर 2013 में हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते हुए बार कोटे से जज बने थे। इसके पहले वे उप महाधिवक्ता भी रहे।
हाईकोर्ट के रोस्टर में जो बदलाव किया गया है, उसके अनुसार अब चार डिवीजन बेंच निर्धारित की गईं हैं। इसके अलावा 15 सिंगल बेंच में सुनवाई होगी। पहली डिवीजन बेंच में चीफ जस्टिस और जस्टिस एके प्रसाद सभी रिट मामले, जनहित याचिकाएं , रिट अपील, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाएं , क्रिमिनल रेफरेंस, अवमानना और क्रिमिनल आदि प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। जस्टिस संजय के. अग्रवाल और जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की दूसरी डीबी सभी क्रिमिनल मामले जो किसी डीबी को नहीं दिये हैं, टैक्स मामले , डीबी के रिट मामले सुनेगी। जस्टिस संजय अग्रवाल व जस्टिस संजय जायसवाल की तीसरी डीबी कमर्शियल अपील, सजा के खिलाफ अपील आदि प्रकरणों की सुनवाई करेगी। जस्टिस रजनी दुबे और जस्टिस बीडी गुरु की चौथी डीबी में क्रिमिनल
अपील सन 2020 , कंपनी अपील , सभी सिविल मामले , ट्रिब्यूनल के आदेश के खिलाफ रिट मामलों पर सुनवाई होगी।
चीफ जस्टिस सहित 15 सिंगल बेंच
इसके अलावा चीफ जस्टिस स्वयं एक स्पेशल सिंगल बेंच में सुनवाई करेंगे। डीबी में शामिल अन्य सभी 5 जज भी सिंगल बेंच में सुनवाई करेंगे। इनके अलावा जस्टिस पीपी साहू,जस्टिस एनके व्यास , जस्टिस एनके चन्द्रवंशी , जस्टिस दीपक कुमार तिवारी, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत , जस्टिस राकेश मोहन पाण्डेय , जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल , जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा सिंगल बेंच में मामलों की सुनवाई करेंगे।