copyright

गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में सिखों के नवे गुरु धर्म की चादर गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बड़ी ही श्रद्धा एवं भक्ति पूर्ण मनाया गया




Bilaspur. गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद में सिखों के नवे गुरु धर्म की चादर  गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बड़ी ही श्रद्धा एवं भक्ति पूर्ण मनाया गया जिसके लिए गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान का आयोजन किया गया है जिसमें विशेष तौर पर सभाका ग्रंथि श्री अमृतसर से भाई साहब मानसिंह जी एवं भाई प्रिंस पाल सिंह जी पटियाला वाले कथा एवं कीर्तन द्वारा साध संगत को गुरु जस श्रवण कराया 

यह विशेष दीवान सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक सजेगा जिसमें सुबह10:00 बजे साथ संगत द्वारा कीर्तन उपरंत हजूरी रागी जथा भाई जसविंदर सिंह भाई मान सिंह जी का एवं विशेष तौर पर आए भाई प्रिंसिपाल सिंह पटियाला वाले एवं मान सिंह जी द्वारा कथा एवं कीर्तन किया गया उपरांत गुरु का अटूट लंगर भी वरताया गया

श्री गुरु तेग बहादुर जी की यह महान शहादत सन 1675 में दिल्ली के चांदनी चौक में हुई थी जिनके साथ तीन सिख भाई सती दास भाई मती दास एवं भाई दयाल जी भी शहीद हुए थे उनकी यह शहादत कश्मीर पंडितों के फरियाद करने से हिंदू धर्म की रक्षा के लिए हुई थी उन महान शहीदों की शहादत को नमन करने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा विशेष समागम का आयोजन किया गया 

जिसमें 1500से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरु घर में अपनी उपस्तिथि लगा कर धर्म की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी एवं भाई मती दास भाई सती दास भाई दयाल दास जी की अद्वितीय शहादत को नमन किया

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.