बिलासपुर. नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में बी एम डी जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें हड्डियों में कैल्शियम घनत्व की जांच की जाएगी. एवं चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा. बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट हड्डियों की मजबूती की जांच के लिए करवाया जाता है. इस टेस्ट के जरिये ड्यूअल एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पटियोमेट्री (डेक्सा) मशीन की मदद से हड्डियों के घनत्व यानी डेंसिटी को परखा जाता है. साथ ही हड्डियों की कमजोरी की वजह का पता लगाया जाता है. इस टेस्ट के जरिये हड्डियों में मौजूद कैल्शियम और अन्य मिनरल्स की जानकारी मिलती है. इस टेस्ट के जरिये ऑस्टियोपीनिया व ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों को कमजोर करने वाली बीमारी का पता भी लगाया जा सकता है. शिविर सुबह 10:30 बजे से आरंभ होगा और शाम 4 बजे इसका समापन किया जाएगा
इसके साथ ही वैधशाला में देश का प्रकृति परिक्षण अभियान के तहत नाड़ी परिक्षण भी किया जा रहा है. आयुष मंत्रालय ने 26 नवंबर से देश का प्रकृति परीक्षण अभियान शुरू किया है। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में एक करोड़ परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान का उद्देश्य पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा जागरूकता में क्रांति लाना है।29 अक्टूबर को पीएम मोदी ने 9वें आयुर्वेद दिवस समारोह के अवसर पर ‘देश का प्रकृति परीक्षण अभियान’ की शुरुआत की थी। इस महत्वपूर्ण अभियान का उद्देश्य पूरे भारत में स्वास्थ्य सेवा जागरूकता में क्रांति लाना है।