copyright

नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में B.M.D जाँच शिविर का आयोजन आज, हड्डियों में कैल्शियम घनत्व की जांच कर दिया जाएगा चिकित्सा परामर्श

 




बिलासपुर. नेहरू चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र वैधशाला में बी एम डी जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें हड्डियों में कैल्शियम घनत्व की जांच की जाएगी. एवं चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा. बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट हड्डियों की मजबूती की जांच के लिए करवाया जाता है. इस टेस्ट के जरिये ड्यूअल एनर्जी एक्स-रे एब्जॉर्पटियोमेट्री (डेक्सा) मशीन की मदद से हड्डियों के घनत्व यानी डेंसिटी को परखा जाता है. साथ ही हड्डियों की कमजोरी की वजह का पता लगाया जाता है. इस टेस्ट के जरिये हड्डियों में मौजूद कैल्शियम और अन्य मिनरल्स की जानकारी मिलती है. इस टेस्ट के जरिये ऑस्टियोपीनिया व ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों को कमजोर करने वाली बीमारी का पता भी लगाया जा सकता है. जिसका आयोजन आज कराया जा रहा है 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.