copyright

बीजेपी नेता के बेटे पर युवकों के समूह ने किया हमला, सिरगिट्टी क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

 




बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र में युवकों के एक गुट ने बीजेपी नेता के बेटे से साथ जमकर मारपीट की इतना ही नही इन युवकों ने पथराव कर वाहनों में भी तोड़फोड़ की जिसका सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। क्षेत्रवासियों ने एसपी से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे यह भी पता चल रहा है कि यहां के थानेदार बदल गए पर यहां के हालात नही बदले हैं।



मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष गायत्री मनोज दुबे के बेटे कृष्णा दुबे के साथ युवकों के गुट ने जमकर मारपीट की और मोहल्ले में हंगामा मचाया। बताया जा रहा है, कृष्णा दुबे घर पर था। इसी दौरान कुछ युवक हाथ में ईंट पत्थर लेकर मोहल्ले में हंगामा मचा रहे थे। मना करने पर युवकों ने कृष्णा से मारपीट की। इतना ही नही इस युवकों ने ईंट पत्थर से हमला कर वहां रखे वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पूरे घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है।इस वारदात से आक्रोशित मोहल्लेवासियो ने घटना में बाहरी युवकों के शामिल होने की आशंका व्यक्त की है। उनका कहना है, क्षेत्र में जैविक खाद के मार्केटिंग के नाम पर बड़ी संख्या में बाहरी युवक आते जाते हैं और अस्थाई रूप से निवास करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.