बिलासपुर. अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसने राज्य उड़नदस्ता टीम द्वारा शहर के नामी होटल में बड़ी कार्रवाई की गई . जिसमे भारी मात्रा में हरियाणा की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है . अब मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
बीते शुक्रवार को सहायक आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह की अगुवाई में उप निरीक्षक योगेश सोनी और अन्य 8 सदस्यों ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें हैवन्स पार्क के अलग अलग ठिकानों में दबिश दी गई. होटल का मालिक आकाश जीवनानी है. बता दें छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों की शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है. जिसके बाद भी होटल मालिकों द्वारा ये शराब मंगवा कर परोसी जा रही है. अब चर्चा ये है कि शहर के रसूखदारों द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
.