रायपुर. छत्तीसगढ़ में जमीनों की रजिस्ट्री अब ऑनलाइन हो सकेगी. पंजीयन विभाग में जो नियम अंग्रेजों के ज़माने से चले आ रहे थे. ये कदम उनमें व्यापक सुधार के ओर इशारा कर रहा है. जानकारी के मुताबिक विभाग फेसलेस रजिस्ट्री पर भी काम कर रहा है. घर बैठकर रजिस्ट्री कराने पर भी चर्चा चल रही है. जनता को इन सुविधाओं से कितना लाभ मिलता है ये भविष्य में तय होगा लेकिन ये करप्शन पर चोट जरूर है.
पंजीयन विभाग का कार्यभार सँभालने के बाद से ही करप्शन पर लगाम लगाने की दिशा में मंत्री ओ. पी चौधरी ने काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने सबसे पहले दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर का पूरा स्टाफ बदल दिया. दूसरी चोट घर बैठे और स्पेशल स्लॉट तय करके रजिस्ट्री करना है. बता दें, अब पच्चीस हजार रुपय देकर घर बैठे रजिस्ट्री कराई जा सकती है इसी तरह टोकन की मदद से स्पेशल स्लॉट तय कर पंद्रह हजार रूपए देकर रजिस्टरी कराई जा सकेगी. इससे जो पैसा दलालों की जेब में जाता था वो सरकार को जाएगा.