रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार जन सरोकार की नई योजना लाने जा रही है. जिसका नाम अटल विहार योजना है. सीएम विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में इसका शुभारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत किफायती दर पर मकान उपलब्ध कराए जा सकेंगे. मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके पर अटल विहार योजना की शुरुआत की जा रही है.
जिसका लक्ष्य सभी के लिए आवास’ की परिकल्पना को साकार करना होगा.मुख्यमंत्री साय ने जिन आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया उनके तहत 07 विभिन्न स्थानों पर भूरकोनी -रायपुर, पथर्रा – राजिम, खरतुली – धमतरी, सिहाद – धमतरी, पुलगांव – दुर्ग, गुरूर – बालोद, एवं कोकड़ापारा – बीजापुर में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के आवास बनाए जाएंगे। हितग्राही भवनों का ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट (www.cghb.gov.in) के माध्यम से घर बैठे कर सकेंगे।