copyright

संसद हमले के 23 साल , केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू ने दी श्रद्धांजलि

 





Bilaspur. केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने आज संसद भवन में  13 दिसंबर 2001 को आतंकवादी हमले में संसद की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किये । श्री साहू ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि 13 दिसंबर 2001 को भारतीय लोकतंत्र के मंदिर के प्रतीक  हमारे संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले हमारे वीर जवानों की वीरता को सादर नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। 



आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति को लेकर हम दृढ़संकल्पित हैं, और इसके विरुद्ध लड़ रहे हमारे सभी पराक्रमी सैनिकों पर हमें गर्व है।


*2011 में संसद में हुआ था आंतकी हमला*


आज देश ने 13 दिसंबर 2001 को हुए आतंकी हमले को याद किया। इस दिन दिल्ली पुलिस के एएसआई जगदीश, मतबार और कमलेश कुमारी, हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश, बिजेंदर सिंह और घनश्याम और माली देशराज ने अपनी जान देश के लिए न्यौछावर कर दी थी।

आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से था। दोनों ही आतंकी संगठन पाकिस्तान से संचालित होते हैं। इस दुर्दात आतंकी घटना में दिल्ली पुलिस के 5 जवान, संसद के सिक्योरिटी स्टाफ के दो जवान, एक सीआईएसएफ का जवान और एक माली शहीद हो गए थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.