बिलासपुर. अब निगम प्रॉपर्टी टैक्स पटाने के लिए कर दाताओं को निगम मुख्यालय, जाने कार्यकाल, राजस्व अधिकारी के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब इसका भुगतान ऑनलाइन करने की सुविधा निगम प्रशासन द्वारा की जाएगी. निगम बिलासपुर श्लेष पीटीआई बेबसाइट के माध्यम से ये पूरी प्रक्रिया हो सकेगी.
दरअसल, सात साल पहले बीजेपी सरकार द्वारा रांची के स्पेयरो लिमिटेड को दे दिया गया था. जिसके बाद से लगातार टैक्स वसूली में गड़बड़ी की बात सामने आ रही थी. जिसके बाद इसका जिम्मा फिर से निगम अमले को दे दिया गया. लेकिन ये प्राइवेट लिमिटेड कंपनी टैक्स पेयरो का डाटा भी आपने साथ ले गई. इसके साथ इसने निगम को कितने रुपयों की चपत बैठाई है इसका भी हिसाब लगाया जा रहा है. लोगो को असुविधा न हो इसके लिए निगम की ऑनलाइन सुविधा भी रेडी है.