बिलासपुर. प्रदेश में हुए शराब घोटाले में कुछ और शराब कारोबारियों के नाम शामिल होने होने वाले हैं. स्पेशल कोर्ट में जो नई याचिका ईडी ने दायर की है उसमें प्रदेश में चल रही तीन शराब कारोबारियों की डिस्टीलरी का नाम भी शामिल है. जिसके मुताबिक ईडी के पास इनके खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया गया है.ये मुंगेली और बिलासपुर जिले में संचालित की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनकी परेशानियां बढ़ेंगी. हो सकता है इनकी गिरफ़्तारी भी जाए.
शराब घोटाले की जांच में ईडी ने पाया कि घोटाले की वजह से राजस्व का बड़ा नुकसान हुआ। घोटाले के माध्यम से सिंडिकेट ने 21 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा अवैध कमाई की है। शराब घोटाला मामले में ईडी ने घोटाले में शामिल आरोपियों की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को जब्त किया है, जिनकी कीमत करीब 205.49 करोड़ रुपए आंकी गई है।