बिलासपुर. विष्णु देव साय मंत्रिमंडल को लेकर कयासों का बाजार फिर गर्म है. चर्चा है कि निगम चुनाव से पहले विस्तार हो जाए. जानकारी के मुताबिक इसमें बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल मंत्री बन सकते हैं. उन्हें वित्त विभाग का दायित्व दिया जा सकता है. विधायक पुष्पेंद्र मिश्रा को भी मंत्री पद मिलने की बात जोरों पर है. विधायक अजय चंद्राकर को विधानसभा उपाध्यक्ष का पद मिल सकता है.
.