copyright

भाजपा मंडल अध्यक्षों के चुनाव को लेकर सामने आने लगा असंतोष, विरोध और हंगामा भी

 






रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चुनाव के दौरान एक बार फिर से हंगामा हो गया। इस बार माना मंडल अध्यक्ष के चुनाव के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय के कार्यालय में हंगामा मचा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.








भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस से आए भीमवंत निषाद को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है, जिसके विरोध में भाजपा माना मंडल के सदस्य प्रदेश कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं से शिकायत कर रहे हैं. इसके साथ ही विधायक मोतीलाल साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई है. यहां तक अध्यक्ष की घोषणा होते ही फुडहर स्थित सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ की भी खबर है।

बताया जा रहा है कि रायपुर ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत मेघुराम साहू का नाम सर्वसम्मति से मंडल अध्यक्ष के लिए तय कर दिया गया था, जिसके बाद अचानक भीमवंत निषाद का नाम सामने आ गया. इसका माना स्थित सामुदायिक भवन में तोड़फोड़ करते हुए विधायक मोतीलाल साहू का विरोध किया गया. कई कार्यकर्ता भाजपा विधायक की गाड़ी के सामने लेट गए।


कार्यकर्ताओं ने विधायक साहू पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कर्मठ मंडल अध्यक्ष को नियुक्त नहीं करके उनका अपमान किया है. इससे नाराज भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा कार्यालय में पहुंचे विरोध कर रहे हैं. वायरल वीडियो में कार्यकर्ता साफ बोलते दिखाई दे रहे है कि उसने कांग्रेस का काम किया है, उसे कैसे नियुक्त किया गया है. साथ ही पांच लोगों का नाम चल रहा था, ये छठवां आदमी कहां से टपक गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.