copyright

जादू-टोना, तंत्र-मंत्र का डर दिखा कर करोड़ों की ठगी.....सिंधी समाज के सेवादार पर आरोप, थाने में मामला दर्ज

 






बिलासपुर. सिंधी समाज के सेवादार ने अपने ही समाज के कई लोगों से करोड़ों रूपए की ठगी कर ली. उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने के शिकायत दर्ज कराई गई है. जानकारी के अनुसार चकरभाटा स्थित गुरूद्वारे में ये प्रवचन देता है. जिसमें इसके द्वारा कई प्रकार की भूत, प्रेत, तंत्र-मंत्र और आडंबरपूर्ण बातों से लोगों को अपने झांसे में लिया. उसके बाद उसके बात स्टॉक मार्केटिंग में पैसा दुगुना करने का लालच देकर उनसे करोड़ों रूपए ऐंठ लिए. मामला तब उजागर हुआ जब समझ के लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई.







पुलिस ने शुरू की आरोपी की तलाश 



पुलिस ने मामला दर्ज कर सेवादार की तलाश शुरू कर दी है. तथा पीड़ितों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. इसमें हैरान करने वाली बात ये है कि कई लोग डर के कारण खुल कर सामने नहीं आ रहे..समाज के लोगों ने बातचीत में बताया कि उनके मन में सेवादार के तंत्र-मंत्र और जादू-टोना वाली क्रियाओं का डर बैठ गया है. पुलिस की दखलंदाजी के बाद भी उनके मन से ये डर नहीं निकल पा रहा है. 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.