copyright

16 दिसंबर के बाद बिलासपुर से दिल्ली की हवाई टिकट 23 के पहले उपलब्ध नहीं, दिल्ली यात्रियों को प्राथमिकता दे रही एलाइंस एयर कंपनी

 





बिलासपुर । हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने बिलासपुर से दिल्ली की उड़ान का पूरा लाभ बिलासपुर को नाम मिल पाने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि बिलासपुर से दिल्ली सप्ताह के सातों दिन सीधी उड़ान की सेवा दी जाए। वर्तमान में केवल सप्ताह में 2 दिन सीधी उड़ान उपलब्ध है अन्यथा 2 दिन वाया प्रयागराज 2 दिन वाया जबलपुर और एक दिन वाया जगदलपुर फ्लाइट दिल्ली जाती है। 



हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने ब्यौरा देते हुए बताया के वाया प्रयागराज जाने वाली उड़न में आजकल कुंभ के मेले के कारण दिल्ली से प्रयागराज सरकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में आ जा रहे हैं अतः एलाइंस ऐयर कंपनी बिलासपुर से दिल्ली या दिल्ली से बिलासपुर वाया प्रयागराज फ्लाइट में बुकिंग बहुत ही कम दे रही है और इस कारण यह उड़ने दिल्ली से बिलासपुर के सेक्टर में उपलब्ध नहीं है। समिति ने बताया के जगदलपुर होकर जिस दिन फ्लाइट जाती है उसे दिन वैसे भी सिंगल टिकट बिलासपुर से दिल्ली का नहीं मिलता यात्री चाहे तो दो टिकट बिलासपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से दिल्ली लेकर 5 घंटे में दिल्ली पहुंच सकता है। कुल मिलाकर बिलासपुर से दिल्ली उड़ान का पूरा फायदा बिलासपुर को नहीं दिया जा रहा है और समिति ने मांग की की सप्ताह के सातों दिन बिलासपुर दिल्ली सेक्टर में सीधी उड़ान चलाईजाए।। समिति ने यह भी आरोप लगाया के दिल्ली से आते समय केवल 5 दिन ही बिलासपुर के लिए उड़ान का विकल्प मौजूद है अन्यथा दो दिन जगदलपुर होकर फ्लाइट बिलासपुर आती है उसे दिन सिंगल टिकट बिलासपुर का नहीं मिलता और 5 घंटे से अधिक समय लगता है। 


हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अपनी वह मांग दोहराई है जिसके तहत सभी एयरलाइंस कंपनी को ओपन टेंडर के माध्यम से राज्य सरकार बिलासपुर से दिल्ली और अन्य महानगरों के बीच में उड़ान के लिए अपनी-अपनी निविदा डालें और जो सबसे बेहतर सुविधा देने की बात कहे उसे एयरलाइन का चयन हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.