copyright

विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा के वार्डों के लिए राशि स्वीकृत, अधोसरंचना मद से 1 करोड़ 90 लाख स्वीकृत,सवरेंगे निगम में जुड़े नए वार्ड,वेंडिंग जोन, सौंदर्यीकरण और स्ट्रीट लाइट के होंगे काम

 




बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा के वार्डों के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अधोसरंचना मद से 1 करोड़ 90 लाख रूपये स्वीकृत किए गए है। विधायक सुशांत शुक्ला के प्रस्ताव पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने स्वीकृति प्रदान करते हुए नए वार्डों को सौगात दिया है। इससे पूर्व भी विधायक श्री शुक्ला की पहल पर वार्डों और क्षेत्र के लिए करोड़ों के विकास कार्य स्वीकृत किए गए है,जिसके कार्य भी प्रारंभ हो चुकें है।






 *बेलतरा विधानसभा के इन वार्डों में होंगे कार्य* 


वार्ड -52 के वसंत विहार चौक में 30 लाख की लागत से वेंडिंग जोन, वार्ड क्रं. 48 मोपका चौक में 1 करोड़ रूपये से गार्डन निर्माण।वार्ड क्रमांक 51 के ऊर्जा पार्क के पीछे 30 लाख की लागत से मुक्तिधाम का सौंदर्यीकरण और 30 लाख की लागत से वार्ड क्रमांक 47 में एक पेड़ माँ के नाम उद्यान का सौंदर्यीकरण शामिल है। इसके अलावा 5 करोड़ 48 लाख 27 हजार रूपये शहर के स्ट्रीट लाइट के लिए स्वीकृत किए गए है,जिनमें से नए वार्डों के मार्ग और सड़क भी रोशन होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.