copyright

मिशन अस्पताल के भवन भी अब प्रशासन के, परिसर के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज

 




बिलासपुर। मिशन अस्पताल के मुख्य भवन, फार्मेसी सहित अन्य भवनों को भी सील कर प्रशासन ने अपने अधिपत्य में लिया है। यह जानकारी देते हुए नोटिस चस्पा किया गया है।नजूल और नगर निगम द्वारा मिशन अस्पताल परिसर सहित भवनों के चरणबद्ध अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। इसके पहले 4 नवम्बर को भी परिसर में कमिश्नर द्वारा मिशन अस्पताल प्रबंधन की अपील खारिज करने के आदेश की जानकारी देते हुए सूचना के पोस्टर चिपकाए गए थे। कमिश्नर कोर्ट ने जिला प्रशासन द्वारा लीज निरस्त करने के फैसले को सही ठहराया था। इसके बाद एसडीएम और नजूल विभाग ने जमीन पर भौतिक  अधिकार ले लिया। अब यहां के भवनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी की जा रही है।




उल्लेखनीय है कि मिशन अस्पताल में संचालित की जा रही फार्मेसी का लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है। इसका नवीनीकरण नहीं कराया गया है। साथ ही अस्पताल भी अब संचालन की स्थिति में नहीं रह गया है। अस्पताल परिसर स्थित पुराने भवनों को प्रशासन पहले ही अत्यंत जर्जर और खतरनाक बताते हुए प्रशासन यहां प्रवेश निषेध करने की सूचना चस्पा कर चुका है। इसके बाद से लगातार चरणबद्ध कार्रवाई जारी है। शिल्पा भगत, नजूल तहसीलदार ने बताया कि अस्पताल परिसर के भवनों का कमिश्नर कोर्ट और प्रशासन के आदेश अनुसार अधिग्रहण किया जा रहा है। यहां का फार्मेसी लाइसेंस भी कालातीत हो चुका है। परिसर अब नजूल विभाग की संपत्ति है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.