बिलासपुर। सतनामी समाज के पंथ प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। लोरमी क्षेत्र के लालपुर, मुंगेली के अमर टापू तथा कोरबा में आयोजित गुरु घासीदास जयंती उत्सव में उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र में चल रही भाजपा सरकार संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा के दिए गए संदेशों और उनके विचारों पर चल रही है। मनखे - मनखे एक समान का जो संदेश गुरु घासीदास जी ने दिया था वह आज भी उतना ही प्रासंगिक है जितना पहले था। सबको साथ लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास और सुविधाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना भाजपा की सरकार का संकल्प है जो बाबा गुरु घासीदास l के दिए संदेशों से प्रेरित है।
‘मनखे- मनखे एक समान’ के संदेश को आदर्श मान कर चल रही है डबल इंजन की सरकार
आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री साहू ने लोरमी विधानसभा के लालपुर में आयोजित परमपुज्य गुरु घासीदास जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार गुरु घासीदास के बताए ‘मनखे मनखे एक समान के मार्ग पर चल रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों, जातियों और समाज के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के ध्येय पर चलकर देश का विकास कर रहे हैं।
सबको बराबरी का सम्मान और हक देने का यह संकल्प भाजपा सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, घर-घर तक साफ पानी के लिए नल कनेक्शन, बिजली सुविधा, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत फ्री में एलपीजी गैस कनेक्शन तथा प्रत्येक नागरिक को जनधन योजना अंतर्गत बैंकिंग सुविधा से जोडना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदर्शित होता है। भाजपा सरकार की नीतियां इस बात की परिचायक है कि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही बाबा गुरु घासीदास जी के दिए गए संदेशों को आत्मसात किया है और जनता की सेवा में संपूर्ण समर्पण के साथ भाजपा की सरकारी कार्यरत हैं।
*अमर टापू धाम और लालपुर धाम को सांसद निधि से विकास कार्यों हेतु 10-10 लाख रुपए की सौगात*
गुरु घासीदास जयंती समारोह के अवसर पर बतौर अतिथि उपस्थित क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय आवासन तथा शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने सांसद निधि से अमर टापू धाम तथा लोरमी के लालपुर धाम को 10-10 लाख की सौगात देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस राशि से दोनों ही धार्मिक महत्व के स्थान पर विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए और सतनामी समाज के धर्मावलंबियों के लिए लालपुर तथा अमर टापू को विकसित करने में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।