Raipur. हाल ही में डॉक्टर विषेशकर पटेल को प्रदेश गौ रक्षा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके साथ ही उनपर मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज है. उसे भी वापस लेने का फैसला लिया गया था. जिसपर आईएमएफ ने अप्पत्ति जताई है . इससे आईएमएफ द्वारा इंकार कर दिया गया है. इसके साथ ही सीएम, डिप्टी सीएम को भी पत्र लिखकर ये दरखास्त की गई है कि डॉक्टर पटेल पर दर्ज एफआईआर को वापिस न लिया जाए.