बिलासपुर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के रायपुर जिले के भिलाई गांव स्थित कैंप कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेला के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश भर के 45 स्थानों पर सरकारी नौकरियों में चयनित 71000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
प्रथम रोजगार मेला का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर, 2022 को शुरू किया गया था। रोजगार मेले का प्रमुख उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को नौकरियां प्रदान करना है। आज दिनांक 23/12/2024 को रोजगार मेले के 14 में चरण का आयोजन देश के 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है जिसमें 71000 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र वितरित्र किया गया।
आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से देश के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का प्रावधान रखा गया है। इसी क्रम में प्रथम रोजगार मेला के तहत 75 हजार, द्वितीय रोजगार मेला के तहत 71,000, तृतीय रोजगार मेला के तहत 71,000, चतुर्थ रोजगार मेला के तहत 171,000, पाँचवी रोजगार मेला के तहत 71,000, छठवीं रोजगार मेला के तहत 70,000, सातवी रोजगार मेला के तहत 70,000, आठवीं रोजगार मेला के तहत 51,000, नवीं रोजगार मेला के तहत 51,000, दसवीं रोजगार मेला के तहत 51,000, ग्यारहवी रोजगार मेला 51000, 12 वें रोजगार मेला के तहत् 100000, 13वें रोजगार मेला के तहत् 51000 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है एवं 14वें रोजगार मेला के तहत भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 को भारतवर्ष के विभिन्न 45 स्थानों पर 71000 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। दिनांक 23 दिसम्बर, 2024 को ग्रुप केन्द्र, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रायपुर में रोजगार मेले के 14 वें चरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न केन्द्रीय सशस्त्र बलों एवं अन्य केन्द्रीय विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा। साथ ही श्री साहू ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता • देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक ऐतिहासिक कदम है। रोजगार मेला भविष्य में रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।