Bilaspur. आज दिनांक 31.12.2024 को एसडीएम बिलासपुर द्वारा प्रार्थना सभा कक्ष बिलासपुर में नगर पालिक निगम क्षेत्र के समस्त मतदान केंद्रों के बी.एल.ओ.,निर्वाचन सुपरवाइजर एवं हल्का पटवारियों की बैठक ली गयी। यह बैठक नगर पालिक निगम बिलासपुर के मतदाता सूची में अर्हक दिनांक 01.01.2025 के आधार पर विधानसभा के मतदाता सूची में नए जुड़े मतदाताओं को नगर पालिका निगम बिलासपुर के मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु दो चरणों में लिया गया, जिसमें मतदाताओं से प्रारूप क-1 प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया।
उपरोक्त कार्य हेतु बी.एल.ओ को माह अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2024 में पुनरीक्षण के दौरान विधानसभा के मतदाता सूची में नए जुड़े मतदाताओं की सूची प्रदान की गई है । समस्त बी.एल.ओ को निर्देशित किया गया है कि सूची में अंकित नए मतदाताओं से नगर पालिक निगम के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु एक सप्ताह के भीतर प्रारूप क 1 में आवेदन प्राप्त कर नगर पालिक निगम के जोन कार्यालय में संबंधित प्राधिकृत कर्मचारियों को डाटा एंट्री कराए जाने हेतु प्रदान करें ।
उक्त संबंध में ज्ञातव्य हो कि सर्वप्रथम अर्हक तिथि 01.01.24 के आधार पर नगर पालिक निगम के लिए मतदाता सूची तैयार की गई थी अर्थात जिनका नाम दिनांक 01.01. 2024 तक विधानसभा के मतदाता सूची में जुड़ा था उन सभी मतदाताओं का नाम नगर पालिका निगम के मतदाता सूची में जोड़ दिया गया था।
बाद में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 01.10.2024 तक ऐसे मतदाता जिसका नाम विधानसभा के निर्वाचक नामावली में दर्ज हुआ किया गया था उनका नाम भी मतदाताओं से प्रारूप क-1 प्राप्त कर जोड़ा गया था । वर्तमान में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि अर्हक तिथि 01.01.2025 के आधार पर नगर पालिक निगम के मतदाता सूची में नाम जोड़ा जावे अर्थात ऐसे नए मतदाता जिनकी उम्र 01.01. 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और उनका नाम विधानसभा के मतदाता सूची में जुड़ चुका है उनसे दिनांक 10.01.2025 तक नगर पालिक निगम के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु प्रारूप क-1 प्राप्त किया जाकर नगर पालिक निगम के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की कार्रवाही की जावेगी ।
नए मतदाताओं से भी अपील है कि जिनकी उम्र 01.01. 2025 तक 18 वर्ष पूर्ण हो गई है और उनका नाम विधानसभा के मतदाता सूची में जुड़ चुका है तो वह नगर पालिक निगम के मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने हेतु दिनांक 10.01.2025 तक अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ को अथवा सीधे अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिलासपुर कार्यालय बिलासपुर में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं ।