Bilaspur. राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ,प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात,ने अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित शक्ति पहुंचकर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत को जन्मदिवस के अवसर पर शाल श्रीफल और महामाला पहनiकर बधाइयां- शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने डॉक्टर चरण दास महंत के दीर्घायु एवं शतायु होने की कामना अपने सहयोगियों सहित किया है, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा मनोज श्रीवास मोहन जायसवाल पंडित जितेंद्र शर्मा, चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव सुखदेव तिवारी नरेंद्र वस्त्रकर आयुष सिंह राज मंगल बाजपेई मयंक वर्मा दीपक कुमार शुभम श्रीवास पार्थ कुमार गौरी शंकर भार्गव कृष्ण श्रीवास चंद्र प्रकाश केसरवानी दादूराम शिकारी शशि केवट प्रशांत,सोनू कश्यप हृदेश कश्यप मनोज साहू कन्हैया साहू विजेंद्र साहू मकसूदन साहू डॉक्टर सीताराम श्रीवास राहुल सिंह ठाकुर राकेश चौहान मोहसिन खान बंटी खान कामरान खान राहुल श्रीवास दीपक श्रीवास हर्ष कश्यप दीपक यादव मोनू दास मानिकपुरी लक्ष्मी श्रीवास नवीन श्रीवास मयंक वर्मा आलोक ठाकुर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थेll*