दुर्ग. छत्तीसगढ़ सरकार लगातार गवर्नेंस में तकनीक का इस्तेमाल करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा सशक्त एप का शुभारंभ किया गया है. इससे पुलिस विभाग को चोरी हुई गाड़ियों का डाटा मेंटेन करने में मदद मिलेगी.दुर्ग रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग के विशेष प्रयासों से इसे डेवेलोप किया गया है. इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा.
।