copyright

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू आज विविध कार्यक्रम में शामिल हुए

 




Bilaspur. जिला भाजपा बिलासपुर के द्वारा संगठन के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष का सम्मान समारोह एवं जिला अध्यक्ष के चुनाव हेतु राय मसुरी करने हेतु भाजपा कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। उक्त कार्यक्रम में आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री सह बिलासपुर सांसद श्री तोखन साहू ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को बधाई दिये और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है--भारत के सांस्कृतिक मूल्य, हमारी निष्ठाएं और भारत के परम वैभव को प्राप्त करने का संकल्प; और साथ ही यह आत्मविश्वास कि अपने पुरुषार्थ से हम इन्हें प्राप्त करेंगे।




इस अवसर पर श्री साहू ने पुराने मंडल अध्यक्ष के कार्यकाल के योगदान का सराहना किये और कहा कि जब पार्टी विपक्ष में था जनता की सशक्त आवाज बने और जनता कि हित में आवाज उठाते रहे। इन्ही कर्मठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के योगदान से आज पार्टी सत्ता में आई हैं इसलिए जितनी तारीफ किया जाये इनके सम्मान में शब्द कम है ।



बिल्हा विधानसभा के सरगांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे श्री साहू ने क्रिकेट मैच देखें । जिसमें मोपकी की टीम विजेता रही और रहंगी के टीम उपविजेता रही। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री तोखन साहू ने कहा कि खेलों में हार-जीत होती रहती है, खिलाडी खेल को खेल भावना से खेले। खेलों से न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि खेलों में भी रोजगार के बेहतर अवसर है और खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करते हुए रोजगार के अवसर तलाशने चाहिए। हालांकि वर्तमान में युवा पीढ़ी खेलों से दूर हो रहा है और मोबाइल इंटरनेट से नजदीक जबकि मोबाइल इंटरनेट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे पहले आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर डॉ देवेन्द्र कौशिक, अम्बालिका साहू , परमानंद साहू , मुरली कौशिक,प्रदीप साहू इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.