copyright

मिशन अस्पताल के भवन जर्जर, अब बिना अनुमति प्रवेश निषेध, जोखिम और जनहानि की आशंका को देखते हुए नगर निगम ने किया प्रवेश निषेध, 5 सदस्यीय टीम ने की थी जांच,रिपोर्ट के बाद निगम कमिश्नर ने दिया आदेश

 





बिलासपुर. पट्टे की अवधि समाप्त होने के बाद मिशन अस्पताल परिसर को अपने कब्जे लेने के बाद प्रशासन ने जनहानि की आशंका के मद्देनजर जर्जर हो चुके भवन के अंदर आवाजाही निषेध कर दिया है। जर्जर हो चुकें भवन में कभी भी कोई हादसा घटित होने की संभावना है,इसे देखते हुए आज नगर निगम ने भवन में नोटिस चस्पा करते हुए भवन के अंदर बिना अनुमति के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। 






    दरअसल मिशन अस्पताल के भवन काफी पुराने है और जिनकी आयु भी लगभग पूर्ण हो चुकी है। देखरेख के अभाव में यें और भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। प्रशासन द्वारा भवन की तकनीकी और वर्तमान स्थिति की वास्तुस्थिति का पता लगाने नगर निगम को पत्र भेजा गया था। जिसके परिपालन में निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने पांच सदस्यीय तकनीकी और प्रशासनिक टीम का गठन करते हुए जांच के निर्देश दिए थे। टीम में मुख्य अभियंता,कार्यपालन अभियंता,भवन अधिकारी,जोन कमिश्नर और पटवारी शामिल थे। जांच दल ने भवन का मुआयना कर भवन की अवस्था और तकनीकी पहलुओं की बारिकी से जांच की थी,साथ ही तकनीकी टेस्ट भी किए गए थे। जिसके बाद जांच दल ने भवन के गिर जाने जैसे जोखिम होने की रिपोर्ट प्रस्तुत किया था। रिपोर्ट के आधार पर निगम कमिश्नर ने जनहानि की आशंका को देखते हुए भवन में प्रवेश या रहने पर प्रतिबंध लगाया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.