copyright

पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के नरेंद्र नागदेव अध्यक्ष बने, पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के आगामी 2 वर्षों के लिए नरेंद्र नागदेव सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाये गए है

 

 




बिलासपुर.पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के आगामी 2 वर्षों के लिए नरेंद्र नागदेव सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाये गए है


पुज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के पूर्व प्रमुख सलाहकार रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि..  


आज पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत की आम बैठक निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश सिदारा के दीनदयाल गार्डन व्यापार विहार स्थित निवास स्थान पर आयोजित की गई। 

बैठक में सर्वप्रथम पंचायत के सदस्यों के द्वारा सांई झूलेलाल जी की पूजा अर्चना माल्यार्पण कर बैठक का प्रारंभ किया गया। 

 महामंत्री अनिल राघवानी के द्वारा पिछले दो वर्षों के कार्यक्रमों की विस्तृत रूप से सदस्यों को जानकारी दी गई , कोषाध्यक्ष नरेंद्र नागदेव के द्वारा पिछले दो वर्षों के आय व्यय का ब्यौरा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जिसको सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया, तत्पश्चात अध्यक्ष सुरेश सिदारा के द्वारा अपना एवं कार्यकारिणी का इस्तीफा सभापति श्री विनोद कुमार खत्री जी (सी.ए) एवं संरक्षक गणो को सौपा गया जिसे मंजूर किया गया.

इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेश सिदारा के द्वारा अपने दो वर्षीय कार्यकाल में सभी पंचायत सदस्यों के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

 सभापति के द्वारा अध्यक्ष पद के दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए दो कहा गया जिसपर अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र नागदेव के द्वारा अपनी इच्छा व्यक्त की गई जिसका समर्थन उमेश भावनानी एवं रूपचंद डोडवानी के द्वारा किया गया।

अन्य किसी सदस्य की दावेदारी प्रस्तुत नहीं करने पर सभापति श्री विनोद कुमार खत्री जी के द्वारा नरेंद्र नागदेव को आगामी 2 वर्षों के लिए पूज्य सिंधी बिरादरी पंचायत के नए अध्यक्ष के रूप निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की‌।

निर्विरोध अध्यक्ष बने नरेंद्र नागदेव ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया।

बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष घनश्याम दास गिदवानी के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन निर्वतमान महामंत्री अनिल राघवानी के द्वारा किया गया। 

बैठक में उपस्थित समाज के सभी सदस्यों ने नए बनाये अध्यक्ष नरेंद्र नागदेव को फूल माला पहनकर उन्हें कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। 

 आज बैठक में प्रमुख रूप से समाज के श्री नानकराम मखीजा, गोवर्धनदास नागदेव अर्जुनदास सेतपाल, विनोद कुमार खत्री, मुरली नेभानी,घनश्याम दास गिदवानी, उमेश भावनानी, विनोद मेघानी, रूपचंद डोडवानी, नानक खटूजा, जगदीश संतानी, प्रीतमदास नागदेव , श्यामलाल कलवानी जवाहर सचदेव मेघराज जीवनानी, राकेश चौधरी,फेरु आडवानी मुरली मलघानी,धीरज रोहरा, लक्ष्मण दास तोलानी, मुरली तोलानी, चंद्रदास निहलानी,किशोर नागदेव, दिनेश नागदेव, गिरीश जैसवानी, मनोहर मोटवानी विजय नागदेव युवा विंग के अध्यक्ष राहुल छुगानी,राजकुमार टिलवानी, दानी जग्गा संतोष चावला, प्रताप नत्थानी,अनील परसवानी, महेंद्र विधानी,सुमित मोटवानी, ईश्वर वासवानी, आदित्य रोहरा, संजय जग्गा, मनोज वाधवानी, राजेश मोटवानी, विजय वाधवानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.