copyright

GST कर्मचारियों के साथ हुई बदसलूकी की घटना को सीएम ने किया गंभीरता से, शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने एवं अधिकारियों को धमकाने के आरोप में दर्ज हुई FIR

 



रायपुर. शहर में कुछ दिन पहले हुई राज्य कर निरीक्षकों के साथ हुई बदसलूकी की घटना को सीएम विष्णु देव साय ने गंभीरता से लिया है. इसपर कड़ी कार्रवाई के निर्देश सीएम द्वारा दिए गए हैं. 



दरअसल, राज्य कर जीएसटी विभाग द्वारा फर्जी एवं संदिग्ध फर्मों के पहचान एवं भौतिक सत्यापन के लिए अभियान चलाया जा रहा है.विभाग के निर्देश पर निरीक्षकों द्वारा रायपुर स्थित मेसर्स योगेश कमर्शियल, महेश कालोनी, गुढियारी के मुनीश कुमार शाह एव मेसर्स जगन्नाथ कन्स्ट्रक्शन, दलदल सिवनी के राहुल शर्मा के विरूद्ध अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर व्यवसाय के भौतिक सत्यापन हेतु राज्य कर निरीक्षक श्रीमती रितु सोनकर और होमेश वर्मा को निर्देशित किया गया था।

आदेश के परिपालन में कर निरीक्षक भौतिक सत्यापन करने गये थे, लेकिन उक्त दोनों व्यवसायियों के द्वारा निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दिया गया जिससे व्यवसाय के भौतिक सत्यापन के शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री साय के द्वारा व्यवसायियों के इस कृत्य को गंभीरता से लिया गया।


मुख्यमंत्री साय के निर्देशन में विभाग ने व्यवसायियों के संव्यवहारों की पड़ताल की तथा कर अपवंचन और जीएसटी अधिनियम के प्रावधानो का पालन नहीं करने पर आज विभाग ने दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच जब्ती की कार्यवाही की. विभाग द्वारा शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने एवं अधिकारियों को धमकाने के लिए उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गई. 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.