Bilaspur. कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने सहयोगियों सहित नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत को नए वर्ष की दी बधाइयां, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज नूतन वर्ष के अवसर पर रायपुर जाकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत को अपने सहयोगियों जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित नवल किशोर शर्मा मोहन जायसवाल मनोज श्रीवास मुकेश अग्रवाल पार्थ कुमार के साथ नूतन वर्ष की बधाई , शुभकामनाएं दिया ,इस अवसर पर डॉक्टर महंत ने त्रिलोक श्रीवास सहित सभी जनों को आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कियाll*