बिलासपुर। शहर के दो बड़े होटलों के बार मे छापामार कर आबकारी राज्य उडनदस्ता की टीम ने भारी मात्रा में बिना होलोग्राम की शराब जब्त की है। दूसरे राज्य की मदिरा जब्त करने की जानकारी भी मिली है। बार संचालकों से इस सम्बंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बार में बिना होलोग्राम की बोतलों में शराब मिलावट कर बेचने की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी।राज्यस्तरीय उड़नदस्ता टीम ने आबकारी आयुक्त श्याम लाल धावड़े के आदेश पर रायपुर के बाद बिलासपुर में छापा मारा। 29 जनवरी की दोपहर शिव टाकीज चौक स्थित आनन्द हॉटल के विनीत बार में छापा मारा। उडनदस्ता टीम ने सहायक आबकारी अधिकारी नीलम किरण सिंह की अगुवाई में जांच के बाद कार्रवाई करते हुए अनियमितता का प्रकरण दर्ज किया। टीम ने दुकान के सुरक्षा होलोग्राम और बार के लिए जारी होलोग्राम मदिरा बोतलों में चस्पा होना नहीं पाया। इससे यह आशंका सामने आई के बार संचालक दूसरे ब्रांड की बोतल में ग्राहक को अन्य ब्रांड की शराब परोस रहे थे। टीम ने इस दौरान ऐसी शराब की 15 बोतलों को विनीत बार से जब्त किया। इसमें दो बोतल आफ्टर डार्क,एक बोतल वेट 69, दो बोतल ब्लैक एंड व्हाइट,एक बोतल एंटीकुटी ब्लू,एक बोतल रॉयल स्टेग बैरल,एक बोतल रेड लेबल,एक बोतल ओक स्मिथ,एक बोतल ब्लैक डॉग सेनेटरी,एक बोतल टेकरी जिन,एम बोतल ओक स्मिथ गोल्ड,एक बोतल एसी प्रीमियम,एक बोतल एफ सल्फर वोदका, एक बोतल जैक डेनियल शामिल है। इसके अलावा विनीत बार से विभिन्न ब्रांड लेबलों की लगभग 3 पेटी खाली शीशी भी बार काउंटर से जब्त की हैं। इन शीशियों पर बार होलोग्राम नहीं लगे पाए गये। जब्त बोतलो में13 नग बडवाईजर केन बीयर,2 नग ओल्ड मॉन्क लीजेंड शामिल हैं।
राज्य उड़नदस्ता टीम ने इसके बाद जगमल चौक में हॉटल इंटरसिटी स्थित सेलर बार में शाम 6 बजे धावा बोला। यहां भी 32 से अधिक बोतल शराब बिना होलोग्राम की जब्त की गईं हैं।बरामद 32 बोतलों में 3 बोतल अमेरिकन प्राइड, 3 बोतल जैकब्स क्रीक,2 सुला रेड वाइन,5 बोतल बकार्डी प्लेन,5 बोतल सिमरन ऑफ वोदका,1 बोतल पासपोर्ट, 1बोतल सिमरन ऑफ ऑरेंज वोदका, 4 बोतल मैजिक मूवमेंट ऑरेंज,3 बोतल मैजिक मूवमेंट प्लेन,2 बोतल सिम्बा बीयर,1 बोतल बडवाइजर प्रीमियम बीयर,1 बोतल मैजिक मोमेंट ऑरेंज और एक बोतल हेवर्ड 5000 का शामिल है। साथ ही खाली बोतलें भी बरामद की गईं हैं।
बिना होलोग्राम की शराब मिलावटी होने की आशंका
आबकारी विभाग में शराब की गिनती,ब्राण्ड और गुणवत्ता का सारा मामला होलोग्राम से जुड़ा है। बिना होलोग्राम की शराब बेचने का सीधा मतलब है कि शराब में मिलावट का खेल किया जा रहा है। मांगी गयी ब्राण्ड की जगह बोतल दिखाकर ग्राहक को दूसरे ब्राण्ड या मिलावटी शराब दी जा रही है।आबकारी वित्त प्रभारी समीर मिश्रा ने बताया कि टीम द्वारा जब्ती के बाद जांच कराई जा रही है कि शराब बिना होलोग्राम की है या नहीं। दोनों बार संचालकों से रिकॉर्ड और अन्य जानकारी मंगवाई गई है। वहीं बार संचालकों का कहना है कि परिवहन के दौरान होलोग्राम निकल सकता है। विभाग को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।