Raipur. शराब घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ में फिर राजनैतिक सरगर्मी बढ़ने वाली है. ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लकमा और उनके बेटे हरीश कवासी को समन भेजा है. जानकारी के मुताबिक पूछताछ के बाद उनकी गिरफ़्तारी भी हो सकती है.
बीते लोकसभा और विधानसभा चुनावों के समय से ही कवासी लकमा और बेटे पर गिरफ़्तारी की तलवार लटक रही थी. ईडी द्वारा रायपुर, धमतरी व सुकमा में बड़ी छापेमारी की गई थी. जिसमे दोनों के खिलाफ अहम् डिजिटल सबूत हाँथ लगे थे.