copyright

Breaking : निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, ज़िला स्तरीय संवाद एवं सम्पर्क समिति " का गठन किया गया

 



Bilaspur. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा आज " ज़िला स्तरीय संवाद एवं सम्पर्क समिति " का गठन किया गयाजो बिलासपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जन अलग अलग वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना फार्म जमा किये है ,उनसे समन्यवय समिति के सदस्य गण चर्चा कर के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस लेने एवं चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में काम करने के लिए प्रेरित करेंगे। 31 जनवरी को दोपहर 3.00 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित है।

 समन्यवय समिति में दिलीप लहरिया विधायक,शैलेष पांडेय पूर्व विधायक, सिया राम कौशिक पूर्व विधायक,श्रीमती रश्मि सिंह पूर्व विधायक,पंकज सिंह संयुक्त महामंत्री पीसीसी, स्वप्निल शुक्ला सचिव पीसीसी,राजेश पांडेय पूर्व महापौर, शेख नजीरुद्दीन पूर्व सभापति, रविन्द्र सिंह पूर्व शहर अध्यक्ष,नरेंद्र बोलर पूर्व शहर अध्यक्ष,राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष,समीर अहमद महामंत्री,नसीम खान महामंत्री,झगरराम सूर्यवंशी,नागेंद्र राय, जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला,विनोद साहू, मोती ठारवानी,को शामिल किया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.