बिलासपुर। भाजपा से मेयर के लिए महिला कैंडिडेट के तौर पर पूजा विधानी के नाम फाइनल होने की जानकारी मिल रही है। सूत्रों की मानें तो रायपुर में संगठन और विधायकों के साथ रायशुमारी के बाद नाम तय किया गया है। पैनल में रामदेव कुमावत, बबलू कश्यप, बंधु मौर्य और तिलक साहू के नाम पर भी चर्चा हुई लेकिन उनमें से किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई। विधायक अमर अग्रवाल के करीबी पूर्व सभापति और नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी एल पद्मजा उर्फ पूजा विधानी के नाम की अधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है।
कांग्रेस से नायक या त्रिलोक?
कांग्रेस से मेयर के लिए प्रमोद नायक, त्रिलोक श्रीवास के नाम पर विचार विमर्श जारी है। संगठन की पसंद को प्राथमिकता मिलने की संभावना जताई जा रही है।