Bilaspur. बिलासपुर सांसद ने आज भक्त माता राजीम जंयती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजिम पहुंचे। जहां श्री साहू को मां कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी करवाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में समाज को संबोधित करते हुए श्री साहू ने भगवान श्री राजीव लोचन की अनन्य भक्त, राजिम भक्तिन माता त्याग और तपस्या की गाथा को उपस्थित लोगों से साझा किये। साथ ही श्री साहू ने कहा माता राजीम साहू समाज की गौरव होने के साथ-साथ समस्त मानव समाज के लिए आदर्श हैं जिनके समाजिक संदेश आज भी प्रासंगिक हैं। आज मां राजीम की कृपा से
छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के नाम से राजीम को प्रसिद्धी मिली है।राजीम में महानदी, पैरी और सोढुर नदी के किनार मां राजीव लोचन का मंदिर है जिनके आशीर्वाद है क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि है । भगवान कुलेश्वर महादेव का मंदिर का भी आशीर्वाद भक्तों को मिल रहा है।
कलचुरी राजा जगपाल देव के शिलालेख में माता का उल्लेख कि राजीम शहर का नाम भक्त माता राजीम के नाम पर पड़ा है। श्री साहू ने प्रभु राजीव लोचन , कुलेश्वर महादेव एवं माता राजीम से देशवासियों की खुशहाली और उन्नति का आशीर्वाद मांगे।
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू पहुंचे श्रीमद्भागवत पुराण सुनने।
जैनम मानस रायपुर में श्रीमद् भागवत पुराण का आयोजन किया गया है । जिसमें अंतरराष्ट्रीय कथावाचक रमेश भाई ओझा के मुखारविंद से श्रद्धालु भागवत पुराण का रसपान कर रहे हैं। उक्त भागवत पुराण में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू कथा सुनने पहुंचे। श्री साहू ने कहा कि सत्संग के माध्यम से व्यक्ति समाज और राष्ट्र कल्याण एवं उन्नति का मार्ग श्रीमद्भागवत रुपी सूर्य के आलोक में प्रशस्त हो रहा है। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी से देशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना किये।