copyright

छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ने अपने पार्षद निधि से 6 लाख रुपए वार्ड वासियों के मांग पर चबूतरा निर्माण के लिये दिया







Bilaspur. छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ने अपने पार्षद निधि से 6 लाख रुपए वार्ड वासियों के मांग पर चबूतरा निर्माण के लिये दिया है । जिसका आज भूमि पूजन किया गया। वार्ड वासियों के लगातार मांग व आवश्यकता को देखते हुए ।आज विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 27 के पार्षद रविंद्र सिंह जी ने मोहल्ले वासियों के साथ मिलकर चबूतरा निर्माण हेतु भूमि पूजन किया । वार्डवासी पार्षद निधि से 6 लाख प्राप्त होने व चबूतरा निर्माण किए जाने पर वार्ड पार्षद श्री सिंह जी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वार्ड के वरिष्ठ नागरिक एन वी के शास्त्री राजेश अग्रवाल टे सी इब्राहिम सतीश अग्रवाल आनंद नोपानी अशोक अग्रवाल अनिल लच्छूका मुकेश अग्रवाल हर्ष मल्घानी प्रदीप चौधरी रवि नोपानी अंकुर अग्रवाल नितिन माहेश्वरी थालू अग्रवाल सुरेश जयसवाल राजकुमार अग्रवाल सी डी दीवान पंकज अग्रवाल प्रदीप पूरी विकास झा सहित वार्ड के सैकड़ो गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.