copyright

Breaking : मंत्री बनेंगे अमर अग्रवाल, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने दिए संकेत

 





बिलासपुर। राज्य सरकार में अमर अग्रवाल मंत्री बनने जा रहे हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल के विस्तार पर शनिवार को पत्रवार्ता के दौरान इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा, लोकसभा चुनाव की तरह भाजपा को नगरीय निकाय चुनाव में भी जीत मिलेगी। रायपुर दक्षिण के उपचुनाव में भी भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। क्योंकि प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं को प्रदेश की डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है। भक्त माता कर्मा का डाक टिकट जारी करने के लिए नोटिफिकेशन होने के बाद  केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहां है कि देशभर में साहू समाज में हर्ष का माहौल है।


सिर्फ 10 दिनों में साहू समाज की आराध्य देवी  भक्त माता कर्मा की डाक टिकट जारी होने के बाद शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए शहरी विकास केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि यह साहू समाज के लिए गौरव की बात है। साहू समाज की  आराध्य देवी माता कर्मा ने जगन्नाथ तक की यात्रा की थी। 

बस्तर में पत्रकार की हत्या मामले में सवाल पर साहू ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। निकाय चुनाव टालने के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अपने गिरेबान में झांक कर देखें। सत्ता में नहीं है तो तिलमिला रहे हैं । उन्होंने अपने बड़े नेताओं को भी नहीं छोड़ा और ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के मामले में कांग्रेस के नेताओं से भी उन्होंने झूठ बोला। यही कारण है कि पूर्व की कांग्रेस सरकार को जनता ने बाहर का रास्ता दिखाया‌। उन्होंने कहा कि झारखंड में चार सीटों में से तीन सीट वाले प्रभार में उन्होंने भाजपा को जीत दिलाई अब उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें प्रभारी बनाया गया है, दिल्ली में भी साहू समाज के लोग अधिक संख्या में हैं और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.