बिलासपुर। विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ पेश प्रेम प्रकाश पांडे की चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने प्रतिवादी पक्ष यादव को शपथ पत्र प्रस्तुत करने अंतिम अवसर दिया है।
प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता ने आज भी अपने पक्षकार से जेल में मुलाकात करने से इंकार किया। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता डॉ निर्मल शुक्ला और अधिवक्ता देवाशीष तिवारी ने जेल में प्रतिवादी के अधिवक्ता की देवेंद्र यादव से मिलने की तारीखें गिनाई। देवेंद्र यादव के अधिवक्ता ने कहा विधायकी निरस्त होने पर पूरे क्षेत्र की जनता उपचुनाव से परेशान होगी। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप 10 दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत करें। यह सब मुकदमे में निर्णय का विषय रहेगा।मामले में अगली सुनवाई 22 जनवरी को निर्धारित की गई है।