Raipur. रायपुर प्रदेश में पहले भी पटवारी कई बार हड़ताल पर जा चुके है। लेकिन इस बार मामला अलग है। ऑनलाइन उप्लोअडिंग छोड़ कर बाकी सारे काम हो रहे है। जाहिर है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टरों को राजस्व दुरुस्त करने को कहा था, जिसके बाद सभी जिलों में खसरा, बटांकन काम चल रहा है। लेकिन पटवारी अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए है, जिससे ये काम रुक गया है। उनका कहना है कि ऑनलाइन काम के लिए कम्प्यूटर, कंप्यूटर ओपेरटर और इंटरनेट कि व्यवस्था सरकार करके दे। ये बात अलग है कि पटवारी पहले से सब कुछ लेकर रखते है । दरअसल, माजरा कुछ और है। जमीनों के रिकॉर्ड का डिजिटलाइसेसशन होना है, जो कि छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा। जिससे हर जानकारी लोगो के फ़ोन पर मौजूद होगी। जिससे पटवारियों कि मोनोपोली ख़त्म हो जाएगी