बिलासपुर. आज हेमू कालाणी संस्कृतिक मंडल के तत्वावधान में अल्पायु में सिंध के सपूत अमर शहीद हेमू कालानी की 82 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राजेंद्र बाल उद्यान के पास स्थित हेमू कालाणी चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी गई।
युवा शहीद को स्मरण करते हुए श्री मोहन मदवानी, खुशाल वाधवानी ने जीवन परिचय देकर नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी । प्रशासन से सौन्दर्यीकरण की मांग की।
इस अवसर पर देशभक्ति गीत नानक खटूजा के द्वारा प्रस्तुत किया गया
मंच संचालन प्रकाश बहरानी एवं राजू धामेचा के द्वारा किया गया
इस बलिदान दिवस के। अवसर पर पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, हेमू कालाणी संस्कृतिक मंडल के अध्यक्ष खुशाल वाधवानी, संरक्षक प्रभाकर मोटवानी, पूर्व पार्षद विजय यादव, सिंधी कालोनी के पंचायत के अध्यक्ष राम लालचांदनी झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश भागवानी, झूलेलाल सेवा समिति के महामंत्री रूपचंद डोडवानी, बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद मेघानी, नानकराम मखीजा,हुंदरराज जैसवानी, नंदलाल बजाज, सिंधु चेतना के अध्यक्ष कमल बजाज सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, संरक्षक कैलाश मलघानी, अशोक बजाज, हेमराज मोटवानी , मोती थारवानी,रमेश मेहरचंदानी, गोपाल सिंधवानी, गोवर्धन मोटवानी,वेद प्रकाश अग्रवाल, वासु पारवानी, अमर रुपाणी, , राम बजाज, वार्ड पंचायतों से नंदलाल जीवनानी, ओमप्रकाश जीवनानी, बृजलाल नागदेव, नरेंद्र नागदेव , राज छगानी , पी.एन खत्री एवं आनंद मलघानी, अजीत थावरानी, झामनदास चेतानी , मनोज जिंक्यानी, सी. अजय टहल्यानी, अजय बजाज, इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
आजादी की लड़ाई में देशद्रोह का मुकदमा चलाकर अंग्रेज सरकार ने 21 जनवरी 1943 को 19 वर्ष की आयु में वीर क्रांतिकारी अमर शहीद हेमू कालाणी जी को फांसी की सजा दी।