Bilaspur. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर लीनेस क्लब मेन बिलासपुर की अध्यक्ष गायत्री कश्यप की अध्यक्षता में कल्याण कुंज वृद्ध आश्रम में ध्वजारोहण किया गया एवं सीएमडी चौक स्थित शहीद स्मारक में अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई बिलासपुर से एरिया ऑफिसर शोभा चाहिल जी एवं एरिया सचिव अर्चना तिवारी ने उनके साथ अपनी उपस्थिति दी वृद्ध आश्रम में ध्वजारोहण का यह एक अनुकरणीय कार्य रहा अध्यक्ष गायत्री कश्यप एवं एरिया ऑफिसर शोभा चाहिल जी ने महात्मा गांधी की पूजा अर्चना कर वहां के सभी वृद्ध जनों के साथ कुछ वक्त बिता कर अपने अनुभव को साझा किया
बिलासपुर मेन क्लब से एरिया ऑफिसर ली शोभा चाहिल एरिया सचिव ली अर्चना तिवारी क्लब अध्यक्ष ली गायत्री कश्यप जागृति एकता आदि उपस्थित थे। सभी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी