रायपुर. पूर्व मंत्री कवासी लकमा पर हुई ईडी की कार्रवाई पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जैसा करेंगे वैसा भरेंगे. उनके साथ PA और DC रैंक के अधिकारी उनके साथ रहे. सारी सुविधाएं उन्हें मिली. भ्रष्टाचार में लिप्त रहना भी अपराध है.
बता दें, 28 दिसंबर को कवासी लकमा और उनके बेटे के निवास स्थान पर ईडी ने छापा मारा था. जिसमे पैसों के लेन देन के सबूत पुलिस को मिले थे.