copyright

आरक्षण पर दिए बयान पर विधायक सुशांत ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दी चेतावनी,सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की हिमाकत ना करें कांग्रेस नेता





Bilaspur. पंचायत के आरक्षण प्रावधानों पर भ्रामक बयाना देने को लेकर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशवानी को आड़े हाथों लेते हुए कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है उन्होंने ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बयान को छत्तीसगढ़ की सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला करार दिया है पिछले दिनों  हुए पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रक्रिया को पिछड़ा वर्ग विरोधी बताते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय केशवानी ने भारतीय जनता पार्टी को घेरने का प्रयास किया जिस पर पटलवार करते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस पार्टी और जिलाध्यक्ष को खुली चेतावनी दे डाली श्री शुक्ला ने अपने जाने पहचाने अंदाज में कांग्रेस अध्यक्ष को चेताते हुए कहा कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ की सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की हिमाकत ना करें आरोप लगाने के पहले वे साबित करे कि आरक्षण के प्रावधानों में भारतीय जनता पार्टी ने कहा पर षड्यंत्र किया और भाजपा को किस मुंह से ओबीसी विरोधी बता रहे हैं कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में वर्गभेद और वर्ग संघर्ष की राजनीति को बढ़ावा देने के इरादे से इस शांत प्रदेश को अशांत करने का जो अभियान छेड़ रखा है उसमें जिले के कांग्रेस अध्यक्ष सरगना के रूप में सामने आ रहे हैं शांतिप्रिय इस राज्य को अशांत करने का जो ठेका कांग्रेस ने ले रखा है उन्हें  सचेत करते हुए चेतावनी के साथ कह रहा हूं कि दोबारा छत्तीसगढ़ को वर्ग संघर्ष की ओर झोंकने का प्रयास ना करें नहीं तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा सुशांत शुक्ला कहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष इस भ्रामक बयान के लिए प्रदेशवासियों से माफ़ी मांगे या फ़िर बताएं कि छत्तीसगढ़ में आरक्षण के प्रावधानों का कहा पर उल्लंघ हुआ है अन्यथा कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.