बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी में पार्षद और महापौर के प्रत्याशी को लेकर माथापच्ची जारी है. जानकारी ये मिल रही है कि इस बात को लेकर अंदुरनी खींचतान है. आपसी सहमति नहीं बैठ पा रही है.
गुरूवार को बीजेपी कार्यालय में पार्षद और महापौर के प्रत्याशी के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की गई. खेमेबाजी के कारण कोई कोई नहीं निकल पाया. जब कोई नाम सुझाया गया एक खेमे ने दूसरे का विरोध किया. इसमें साहू नाम भी सुझाया गया. लेकिन इस पर बात नहीं बन सकी