बिलासपुर-स्वजन के असामायिक निधन के बाद नौकरी की बांट जोह रहें 22 आश्रितों को आज नगर पालिक निगम बिलासपुर में अनुकंपा नियुक्ति के तहत नौकरी प्रदान की गई। नियुक्ति पत्र पाकर आश्रितों के चेहरे खिल उठें,अपनी नियुक्ति से गदगद सभी आश्रितों ने उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव से मिलकर त्वरित गति से प्रक्रिया को पूर्ण कर अनुकंपा प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया।विदित है की उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने 31 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों के साथ नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की थी । समीक्षा बैठक में अरुण साव ने सभी नगरीय निकायों को अनुकम्पा नियुक्ति की प्रक्रियाएं 10 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए थे,जिसके परिपालन में नगर निगम बिलासपुर द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए आज नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया गया।
इससे पूर्व कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर एवं नगर निगम के प्रशासक श्री अवनीश शरण ने आश्रितों को चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।इस दौरान निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने आश्रितों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सेवा के दौरान मन लगाकर काम करें तथा संस्थान को अपना परिवार समझ के उसकी प्रगति में अपना शत् प्रतिशत योगदान दें।इस पद पर आश्रितों का अधिकार था,जो आज उन्हें मिल गया,इससे निगम की कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी। समय सीमा के भीतर पूरी प्रक्रिया करने और आश्रितों को नियुक्ति देने पर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री अवनीश शरण ने नगर निगम की तारीफ करते हुए कहा की मान.मुख्यमंत्री एवं मान. उपमुख्यमंत्री जी तथा शासन की मंशा अनुरूप क्रियान्वयन किया गया है, यह काबिले तारीफ है।
*इन्हें मिली नौकरी*
01. श्रीमती नीता ठाकुर
02. श्रीमती रानो उर्फ क्षमता
03. श्री वेद प्रकाश
04. श्रीमती अन्नपूर्णा सोनी
05. श्री परिवेश परिहार
06. श्रीमती लक्ष्मी जनोकर
07. श्रीमती गीता श्रीवास
08. श्रीमती हसीना बानो
09. श्री नीलेश श्रीवास
10. श्री अजीत
11. श्री मो. यूनूस खान
12. श्रीमती मीना पाल
13. श्रीमती बीना
14. श्री शेख अमीन उल्ला
15. श्री विनोद कुमार डागोर
16. श्रीमती मीरा तिवारी
17. श्रीमती रजनी गुप्ता
18. श्री प्रदीप बघेल
19. श्री शेखर मार्को
20. श्री मो. यूनूस
21. श्री संजय कुमार
22. श्रीमती रेशमा मलिक