copyright

Breaking : तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बच्चों को धमकाने और गाली गलौच के मामले में भूपेश बघेल गिरफ्तार

 




बिलासपुर. बच्चों को धमकाने के मामले में पुलिस ने तखतपुर में बड़ी कार्रवाई की है. भूपेश बघेल नामक व्यक्ति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के ज्ञान ज्योति उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका ने भूपेश बघेल समेत चार आरोपियों पर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट में शिक्षिका ज्योति साहू ने बताया कि ज्ञान ज्योति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय करगीकला में पढाती है। 







स्कूल में घुसकर महिला स्टाफ और बच्चों के साथ अश्लील गाली गलौच करने के जुर्म में भूपेश बघेल समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद चारो आरोपियों को बीएनएस की गंभीर धाराओं 296, 351(2), 333, 3(5) के तहत गिरफ्तार जेल दाखिल कराया है। पकड़े गए चारो आरोपी बघेल कांपा तखतपुर के रहने वाले हैं। मामले में स्कूल शिक्षिका ज्योति साहू ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.