बिलासपुर. नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवे दिन सोमवार को नगर निगम महापौर के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें प्रमोद कुमार नायक कांग्रेस, रेवती यादव शिव सेना, एल पदमजा विधानी बीजेपी, राजकुमार निषाद निर्दलीय एवं रमा नाविक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। साथ ही 100 से ज्यादा पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया। इससे कलेक्ट्रेट में भीड़ और गहमागहमी रही। नामांकन करने की अंतिम तिथि मंगलवार 28 जनवरी है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की कल नामांकन रैली निकाली जाएगी, इसमें मेयर सहित सभी पार्षद प्रत्याशी शामिल रहेंगे। जिन लोगों ने नामांकन जमा नहीं किए हैं, वे जमा करेंगे। साथ ही जो लोग नामांकन जमा कर चुके वे दूसरा सेट जमा करेंगे।