copyright

मिशन अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग निगम ने गिराई, उधर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

 




बिलासपुर। मिशन अस्पताल परिसर में निगम प्रशासन ने सुबह तोड़फोड़ शुरू कर पुराने भवन को ढहा दिया। उधर तोड़फोड़ पर रोक का हाईकोर्ट ने मौखिक आदेश दिया है। कोर्ट ने गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे तक परिसर में तोड़फोड़ रोकने कहा और कल ही प्रकरण की फिर सुनवाई रखी है।


निगम और प्रशासन ने मिशन अस्पताल के मुख्य भवन को शाम तक लगभग 80 प्रतिशत गिरा दिया है। इसी बीच मिशनरी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तोड़फोड़ पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया। कोर्ट ने शाम लगभग सवा चार बजे सुनवाई की। इस दौरान निगम और सरकार की ओर से भी वकील उपस्थित थे। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि उक्त संपत्ति मिशन की है। उसे तोड़ने पर रोक लगाई जाए। कोर्ट ने तोड़फोड़ रोकने का मौखिक आदेश देकर गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई तय की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.