बिलासपुर.बिलासपुर नगर पालिका निगम आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का महापौर प्रचंड बहुमत से विजय को प्राप्त करेगा ,आप सभी लोग अभी से तन मन धन से इस चुनाव को जीतने के लिए लग जाए, जिसके पास जो शक्ति हो वह सारी ताकत अपनी लगा दे, यह चुनाव हम सब के लिए एक चुनौती है और इस चुनौती को हमें जितना है, और महापौर के साथ-साथ बिलासपुर नगर पालिका निगम क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के ज्यादा से ज्यादा पार्षद जीतकर आए यह भी आप सभी अपने-अपने वार्ड में प्रयास करें, सारे लोग एक मापदंड तय करें और उसके अनुसार से अपना सर्वोच्च योगदान प्रदान करें, यह बातें जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वय्यक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज अपने हजारों समर्थकों की बैठक में कही है ,
आज त्रिलोक चंद्र श्रीवास के हजारों समर्थकों ने बैठक कर श्री त्रिलोक श्रीवास को महापौर में कांग्रेस कi उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया और कहा कि यदि त्रिलोक चंद्र श्रीवास को टिकट कांग्रेस देती है तो उनके सक्रियता और उनके लोकप्रियता और इसकी जमीनी जनiधार का फायदा कांग्रेस पार्टी को मिलेगा, और निश्चित ही बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी का महापौर उम्मीदवार प्रचंड मतों से त्रिलोक श्रीवास जी के रूप में विजय श्री को वरन करेगा और कांग्रेस पार्टी के ज्यादा से ज्यादा पार्षद जीत कर आएंगे,, इस अवसर पर बेलतरा विधानसभा एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 70 वार्डों के हजारों लोग महिलाएं पुरुष युवा सभी वर्ग के लोग उपस्थित थे ,और सभी ने आसन चुनाव में त्रिलोक श्रीवास को कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में प्रचंड मतों से विजय दिलाने का शपथ लियाll*