Bilaspur. बिलासपुर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा दयालबंद बिलासपुर एवं समूह साध संगत के सहयोग से पंजाबी युवा समिति का उपरला अलौकिक कीर्तन दरबार एवं अमृत संचार के लिए दयालबंद गुरुद्वारा के प्रांगण में तैयारी पूरी कर ली गई है।
कार्यक्रम की आरंभता का सुभा अमृतवेले से होगी जिस के लिए विशेष तौर पे श्री दरबार साहिब अमृतसर से जथा आ रहे है।
कीर्तन की आरंभता कल शाम से होगी जिसमे की हर साल की तरह इस साल भी पंथ के महान जत्थे आ रहे है
भाई हरजिंदर सिंह हूँ श्रीनगर वाले
भाई निर्मल सिंह जी नागपुरी ,भाई मनप्रीत सिंह जी कानपुरी,भाई तवनीत सिंह जी चंडीगढ़ वाले ,आ रहे है।