बिलासपुर। कांग्रेस में भी मेयर और पार्षद के नाम फाइनल करने की जद्दोजहद जारी है। रायपुर में कल से बैठकों का दौर जारी है। आज शाम छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंच कर पदाधिकारियों के साथ रायशुमारी में शामिल होंगे। इसके बाद रात तक प्रत्याशी फाइनल होने की संभावना है। बिलासपुर मेयर प्रत्याशी के लिए त्रिलोक श्रीवास, रामशरण यादव, प्रमोद नायक के नाम पर चर्चा चल रही। सक्रियता के आधार पर त्रिलोक का पलड़ा भारी बताया जा रहा है। हालांकि टिकट फाइनल होते तक सस्पेंस कायम ही है।